वन महोत्सव कार्यक्रम के समापन समारोह

Please Click here For Image

वन महोत्सव कार्यक्रम के समापन समारोह

आज दिनाँक 7 जुलाई 2021 को वन महोत्सव कार्यक्रम के समापन समारोह के अन्तर्गत कोरोना प्रोटोकोल का समुचित पालन करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, डी ए वी डिग्री कॉलेज, बुढ़ाना मुजफ्फरनगर में - वृक्षारोपण जीवन का आधार ' विषय पर स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का  à¤†à¤¯à¥‹à¤œà¤¨ किया गया जिसमें स्वयंसेवकों द्वारा - आओ मिल जुल कर वृक्ष लगायें, पर्यावरण को शुद्ध बनायें आदि स्लोगन लिखकर जन जन तक वृक्षारोपण करने व उनका संरक्षण करने का संदेश प्रसारित किया गया ।स्वयंसेवक  à¤¶à¥à¤°à¥‡à¤¯à¤¾ शर्मा , हर्षिता, शिवानी, साहेबान , सारिक, अनीस, अभिषेक  à¤†à¤¦à¤¿ ने भाषण, कविताओं के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अपना योगदान प्रदान करने का संकल्प लिया।   प्राचार्य डॉ प्रदीप कुमार ने स्वयंसेवकों के प्रयास की सराहना की व वन महोत्सव कार्यक्रम के आयोजन के निहितार्थ से स्वयंसेवकों को अवगत कराया । वन महोत्सव कार्यक्रम के आयोजन में महाविद्यालय प्रबंधक श्री अरविंद कुमार, , वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ संगीता चौधरी,डॉ प्रतिभा चौधरी, कार्यक्रम अधिकारी डॉ शिखा कौशिक, श्री गौरव कुमार , श्री कुलदीप कुमार का विशिष्ट सहयोग रहा।